PUTAI WALA
घर, ऑफिस, दुकान , आदि मे पुताई ,डिस्टेंपर,प्लास्टिक पैंट ( WHITE WASH ) कराने क लिए लिए संपर्क कीजिए।8447202000
lowprice2000gmail.com
- हमारे पास पुताई के कुशल कारीगर है।
- हम पुताई का ढेका लेते है।
- हमारे यहां क्वालिटी के साथ काम होता है
- जल्दी से जल्दी काम को पूरा करना
- हमारी टीम को पुताई का एक लम्बा अनुभव है
- हमारे रेट मार्किट से उचित (कम मार्जन ) हे
किसी भी घर के लिए पुताई मेक-अप का काम करती है. रंगाई-पुताई से ना केवल घर नया और सुंदर लगने लग जाता है बल्कि सकारात्मक ऊर्जा भी आती है. घर अलग-अलग कमरों के लिए उचित रंगों का चुनाव किया जाए तो सोने पर सुहागा हो जाता है.
अगर आप घर की रंगाई करवाना चाहते हैं तो रंग का चुनाव घर के स्पेस के अनुसार ही करें. अगर आपके घर में कम जगह है तो आप हलके रंग का प्रयोग करें और अगर आपके घर में स्पेस अधिक है तो आप गाढ़े रंग का प्रयोग कर सकते हैं.
घर के लिए रंगों का चुनाव करते समय घर के इंटीरियर को ध्यान में रखना चाहिए. घर की दीवारों और पर्दों के रंग का सही चुनाव करना चाहिए जिससे सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि में वृद्धि हो सके. आप अपने फर्नीचर के अनुसार भी कमरे में रंग करवा सकते है
- बेडरूम का कलर गुलाबी, आसमानी, लाइट ग्रीन और हलके रंग का होना चाहिए. रिश्तों में मधुरता लाने के लिए और मन की शान्ति के लिए ये सभी रंग अच्छे होते हैं.
- किचन के लिए लाल और नारंगी रंग को शुभ माना गया है.
- टॉयलेट और बाथरुम में सफेद या हल्का नीला रंग करवाना अच्छा माना जाता है.
- ड्राइंग रूम में हल्के नीले या आसमानी, क्रीम कलर, या पीला रंग बेहतर माना जाता है.
- पूजा घर के लिए पीला और हल्का नीला रंग शुभ माना गया है.
- स्टडी रूम में हमेशा हरा रंग करवाना चाहिए क्योकि हरा रंग समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.
Thank you for sharing this informative information with us. Its very helpful. Catering Services for Wedding
ReplyDelete